हम बात करते हैं, क्यों Honda Activa की legacy खत्म होता प्रतीत हो रहा है आजकल भले ही हर साल लॉन्च होता रहा है, तो चलो बात करते हैं एक्टिवा क्यों नहीं लेनी चाहिए 2023 में.
Honda Activa legacy भारत में
होंडा एक्टिवा मोस्ट ट्रस्टेड ब्रांड इंडिया में माना जाता है जैसे भारत मे टूथपेस्ट को कोलगेट कहते हैं बिस्किट को parle-g वैसी ही स्कूटी को एक्टिवा कहते हैं, आप रोड पर हमेशा चलते हुए 20 साल पुराने एक्टिवा को देख सकते हैं पतरा एकदम सड़ा गला रहता है फिर भी एक्टिवा चलता रहता है, हम हमेशा यही सोचते हैं Honda है तो भरोसा है एक्टिवा है तो भरोसा है, HET इंजन 2013-14 के दरमियान पहली बार लाया था और वह आज भी widely use किया जाता है, लगभग एक दशक हो गया इंजन इंडिया में चलते हुए स्कूटी में बाइक में हर जगह इस इंजन का उपयोग होते हुए देख सकते है, और यह काफी हद तक reliable भी है, आप को parts easily available हो जाते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कुछ दिनों से होंडा एक्टिवा मैं दिलचस्पी लोगों की कम होती जा रही है, क्योंकि हमेशा होंडा एक्टिवा ने इंजन तो अच्छा दिया लेकिन इंजन के अलावा कुछ भी नहीं दिया है और नई नई स्कूटी मार्केट में आती गई और होंडा एक्टिवा का मार्केट शेयर खाती जा रही है चलो फिर आगे बात करते हैं होंडा एक्टिवा क्यों अभी ट्रबलमेकर बनी हुई है और क्यों दिलचस्पी कम होती जा रही है हम इंडियन की.
भारत में पहला Honda Activa engine HET launch हुआ.

2013-14 में पहला होंडा एक्टिवा एचपी इंजन लॉन्च हुआ था जो कि 3G के पहले सब याद होगा पहला सादा एचडी इंजन के साथ में होंडा एक्टिवा लांच हुआ था, उसके बाद जनरेशन सीरीज का ब्रांड Honda के साथ लगा दिया गया जो कि पहला

3G होंडा एक्टिवा था और वह बहुत ज्यादा सक्सेस हुआ था लोग बोलते हैं कि जितना भारत में सब मिलाकर बाइक बिकती थी उतना होंडा एक्टिवा अकेले बेच लेता था, उस समय कंपटीशन में कोई था नहीं और जो था भी इतने रिलाएबल नहीं थे रिलायबिलिटी का issue और कोई ट्रस्टेड ब्रांड नहीं होने के कारण धड़ल्ले से होंडा एक्टिवा बिक रहा था, उस टाइम के हिसाब से होंडा एक्टिवा एकदम परफेक्ट था, डिजाइन वाइज, लुक वाइज, सब कुछ अच्छा था माइलेज भी अच्छा ही देता था, 2023 में आज बहुत सारे टेक्नोलॉजी बहुत तेज अपडेट हो रहा है और नए नए स्कूटर इंडिया में लॉन्च होते जा रहे हैं, लेकिन आज 2023 में होंडा एक्टिवा अकेले नहीं है और बहुत सारे भारतीय और विदेशी ब्रांड की स्कूटर इजीली अवेलेबल है चलो फिर जानते हैं क्यों होंडा एक्टिवा आज के डेट में भले ही बेची जा रही है लेकिन कस्टमर सेटिस्फेक्शन उस तरह का नहीं है जो पहले रहता था, होंडा एक्टिवा ने कुछ चीजों को समय के साथ अपग्रेड नहीं किया आगे इस बारे में बात करते हैं कि क्यों 2023 में होंडा एक्टिवा को लोग क्रिटिसाइज कर रहे हैं और क्यों हमेशा हमें विचार करना चाहिए कि लेना चाहिए कि नहीं लेना चाहिए.
होंडा एक्टिवा क्यों लेना चाहिए क्यों नहीं लेना चाहिए 2023 में
चलो पहले जान लेते हैं कि क्यों नहीं लेना चाहिए
1. होंडा एक्टिवा बहुत बार आप देखेंगे हर बार स्कूटर लॉन्च करते हैं थोड़ा सा या बहुत थोड़ा सा अपडेट करके एक नया जनरेशन बताकर बेच देते थे, आप आसानी से देख सकते हो की 3G और 4G में कितना फर्क है, और 4G से 5G में कितना फर्क था, समय-समय पर बस जनरेशन लाते गए, एक नया जेनरेशन सेम इंजन और सेम फीचर देते गए थोड़े से डिजाइन चेंज कर दिया हो गया और प्राइस बढ़ा दिया और हो गया.
2. जब Suzuki access telescopic suspension के साथ के launch हुआ यूज़र डिमांड करने लगे जो कि थोड़े कम प्राइस में लॉन्च किया है और इतना अच्छा सीट और सस्पेंशन दे रहा है, Honda क्यों नहीं दे सकता? इसी दौरान टीवीएस जूपिटर नेम काफी कम दाम पर टेलीस्कोपिक सस्पेंशन के साथ लांच किया तो यूजर बहुत सारे जो हमेशा से Activa को प्रेफर कर रहे थे उन्होंने सुजुकी एक्सेस और टीवीएस जूपिटर लेना चालू कर दिया, आज आप सड़क पर देख सकते हो बहुत सारे TVS Jupiter और Suzuki access को चलते हुए ऐसा लग रहा है कि Suzuki access Honda Activa को भी sales मे क्रॉस कर गया है.
3. सबसे महत्वपूर्ण हम बात करते हैं 2023 में लोगों को लग रहा था की Honda hybrid लॉन्च करेगी क्योंकि आप देख सकते हो Yamaha fascino को जो काफी अच्छा माइलेज hybrid के साथ देना चालू कर दिया है थैंक यू सर सोच रहे थे कि अभी टाइम आ गया कि Honda को लांच करना चाहिए लेकिन एक news आया भी कि 23 January 2023 को हो सकता है होंडा लांच कर दे हाइब्रिड वर्जन एक्टिवा का लेकिन ऐसा नहीं हुआ उन्होंने फिर वैसा किया h smart नाम का नया इंजन लॉन्च कर दिया जो कि कुछ नहीं है बस एक smart key unlock lock remote system है जो आप बहुत सारे कार में देख सकते थे.
4. चलो अब चौथे पॉइंट पर बात कर लेते हैं जो सबसे सबसे इंपोर्टेंट है क्योंकि हम भारतीयों को क्या चाहिए माइलेज और अगर माइलेज के बात करेंगे तो आप के जितने भी दोस्त हैं उसके बाद आपको क्या मिल रहा है 4G 5G और 6G की बात करते हैं आप देखेंगे अपने दोस्त से पूछिए कि उनको क्या mileage मिल रहा है कोई बोलेगा 30 का मिल रहा है, किसी को 40 मिल रहा है ,इसके बाद मुझे नहीं पता कि किसी को इससे ज्यादा मिल रहा होगा, और आप वही चीज TVS Jupiter को जाकर देखो और Suzuki access को देखो और Yamaha fascino hybrid ने तो कमाल ही कर दिया है जो कि आराम से 70 से 80 का mileage दे रहा है.

एक्टिवा कितने किलोमीटर तक चल सकती है?
होंडा एक्टिवा की सबसे अच्छी मॉडल कौन सी है?